हनुमान चालीसा - 08
VMission Podcast - En podcast af Vedanta Mission

Kategorier:
हनुमान चालीसा की तीसरी चौपाई पर चर्चा करते हुए पूज्य गुरूजी ने बताया की किसी भी व्यक्ति को समझने के लिए पहले उसकी मूल पहचान, उसकी अस्मिता, उसका परिवार और परवरिष को समझना चाहिए - जो की पहली दो चौपायिओं में बताया। अब तीसरी चौपाई में उनके व्यक्तित्व की अन्य महत्वपूर्ण विशिष्टताओं को बताते हैं। हनुमान जी महावीर हैं : अर्थात वे बहुत बड़े वीर। वीरता व्यक्ति के मन में होती है। मुसीबतों और कष्टों से निपटने की मनोवृत्ति। वीर पुरुष कभी हार नहीं मनाता है।