हनुमान चालीसा - 09

VMission Podcast - En podcast af Vedanta Mission

हनुमान चालीसा की चौथी चौपाई की चर्चा करते हुए पूज्य गुरूजी ने बताया की यहाँ हनुमान जी के रूप का वर्णन हो रहा है। हनुमानजी को एक आसान में विराजमान देखें - उनकी स्वर्ण जैसी कान्ति है, सुन्दर वस्त्र है, कानो में कुण्डल और छोटे एवं घुंगराले बाल हैं। अपने इष्ट का सबसे पहले एक रूप की तरह से स्मरण करना अत्यंत कल्याणकारी होता है। रूप के प्रति भावना की अभिव्यक्ति सरल और सहज होती है, और भक्ति, भावना को बढ़ाने की ही साधना होती है।